पैरा एशियन गेम्स में भारत ने मारा शतक, PM मोदी ने दी बधाई
By: Rajesh Bhagtani Sat, 28 Oct 2023 1:42:33
नई दिल्ली। भारत ने पैरा एशियन गेम्स में मेडल्स का शतक पूरा कर लिया। शुक्रवार को भारत की मेडल संख्या 99 पर अटक गई थी। शनिवार सुबह दिलीप दविद ने पुरुष के 400 मीटर के टी47 कैटेगरी में गोल्ड जीतकर देश को इन खेलों में 100वां मेडल दिलाया। भारत ने 27 गोल्ड, 29 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज समेत 100 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। भारत ने हाल में एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 पदक जीते थे। ये भारत का अब तक का किसी भी मल्टी स्पोर्ट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तालिका में भारत पांचवें स्थान पर मौजूद है। तालिका में शीर्ष पर चीन स्थित है।
भारत ने जकार्ता में 72 मेडल्स जीते थे। 26 अक्टूबर को खेलों के चौथे दिन ही भारत ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके बाद से ही सबकी नजर मेडल्स के शतक पर थी। शनिवार की सुबह खेल प्रेमियों का ये इंतजार भी पूरा हो गया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा एशियाई पैरा खेलों में 100 पदक अपूर्व आनंद का क्षण है। यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
यह उल्लेखनीय मील का पत्थर हमारे दिलों को अत्यधिक गर्व से भर देता है। मैं अपने अविश्वसनीय एथलीटों, कोचों और उनके साथ काम करने वाली संपूर्ण सहायता प्रणाली के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करता हूं।
ये जीतें हम सभी को प्रेरित करती हैं। वे एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करते हैं कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
🔥💯🥇🥈🥉 What a MOMENTOUS achievement! India has clinched a STUNNING 💯 medals at the #AsianParaGames2022! 🎉🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) October 28, 2023
🙌 The dedication, passion, and sheer talent of our para-athletes have us beaming with PRIDE! 🌟🇮🇳
👏 A HUGE shoutout to our incredible athletes, coaches, and the… pic.twitter.com/L1JCrtLVIg
इन खिलाड़ियों ने भी जीता मेडल
आखिरी दिन दिलीप के बाद रोउिंग के मिक्स्ड डबल्स स्कल्स में नरायणा और अनीता ने पीआर3 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। जैवलिन थ्रो के एफ55 कैटेगरी में नीरज यादव ने गोल्ड और टेक चंद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 1500 मीटर की टी-20 कैटेगरी में पूजा ने 5:38.81 का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। शतरंद की बी1 कैटेगरी में अश्विन, दर्पण और सौंदार्या की तिकड़ी ने गोल्ड अपने नाम किया। व्यक्तिगत इवेंट में तीनों ने क्लीन स्वीर किया। दपर्ण ने व्यक्तिगत इवेंट में भी गोल्ड सौंदार्य ने सिल्वर और अश्विन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।