भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
By: Rajesh Bhagtani Mon, 03 June 2024 4:35:03
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने तत्काल प्रभाव से खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में भारतीय टीम के लिए खेला था और इंग्लैंड में खेले गए 2019 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। जाधव ने अपने संन्यास की पुष्टि करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अपने करियर के दौरान सभी समर्थन और प्यार के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
जाधव ने अपने ट्वीट में लिखा, "दोपहर तीन बजे से मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया गया है।"
केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 का रहा है। केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए।
Thank you all For your love and support throughout my Career from 1500 hrs
— IamKedar (@JadhavKedar) June 3, 2024
Consider me as retired from all forms of cricket
केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशल में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 27 विकेट भी लिए। केदार जाधव ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केदार जाधव ने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए।