ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 जून से, अमेरिका में होगा आयोजन

By: Rajesh Bhagtani Fri, 22 Sept 2023 9:49:38

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 जून से, अमेरिका में होगा आयोजन

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 जून से होगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले अमेरिकी शहर फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। दरअसल, पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका कर रहा है। इससे पहले नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज और अमेरिका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी मिली थी।

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कहां होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आइजनहावर पार्क में हो सकता है। यह स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से तकरीबन 30 मील की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलेंगी। इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। इसके बाद 8 टीमों को 4-4 की 2 ग्रुपों में बांट दिया जाएगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी

डिफेंडिंग चैम्पियन के तौर पर उतरेगी इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हुआ था। इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया था। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता था। यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था। इसके बाद से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। लेकिन टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत 16 साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने में जरूर कामयाब होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com