हेनरिक क्लासेन 4 टेस्ट मैच बाद ही लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, वनडे और T20 में करेंगे अपने देश का प्रतिनिधित्व
By: Rajesh Bhagtani Mon, 08 Jan 2024 5:13:14
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वह वनडे और टी-20 प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। क्लासेन ने 2019 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और वह सिर्फ 4 टेस्ट खेल सके।
क्लासन ने एक बयान में कहा, 'मैंने कई रातें जागकर यह सोचा कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं, और मैंने लाल-गेंद की क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। यह एक कठिन निर्णय था क्योंकि यह मेरा पसंदीदा प्रारूप था। यह एक बेहतरीन यात्रा थी और मुझे खुशी है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मेरा बैगी टेस्ट कैप अब तक का मेरा सबसे बहुमूल्य क्रिकेट कैप है।'
क्लासन ने 2019 से 2023 के बीच के अपने करियर में चार टेस्ट मुकाबले खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले वर्ष की गर्मियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में सिर्फ 13 की औसत से 104 रन बनाए, जिसमें उच्चतम स्कोर 35 रन था। ऐसा माना जा रहा था कि क्लासन को इस साल के अंत में होने वाली वेस्टइंडीज और बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है।
क्लासन फिलहाल आईपीएल, हंड्रेड और एमएलसी फ्रैंचाइजी लीगों का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह घरेलू एसए 20 में भी हिस्सा रहेंगे। क्लासेन ने अपने फ़र्स्ट क्लास करियर में 85 मैच खेले हैं, जिसमें 46.09 की औसत से 5,347 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 292 रन रहा। वह भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज में टीम में नहीं चुने गए थे।