शमी की सफलता देख पिघला बेगम जहां का दिल, बोली तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे, तेरी सूरत देखकर ही लोग मुझे पहचानेंगे

By: Rajesh Bhagtani Thu, 16 Nov 2023 5:20:29

शमी की सफलता देख पिघला बेगम जहां का दिल, बोली तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे, तेरी सूरत देखकर ही लोग मुझे पहचानेंगे

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस विश्व कप प्रतियोगिता के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। वे भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिसने विश्व कप के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। वे भारत के पहले गेंदबाज हैं जिसने विश्व कप के किसी मैच में 7 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। उनकी इस सफलता ने उनकी उलझनों भरी निजी जिन्दगी में फिर से मुस्कराने का अवसर प्रदान कर दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से एक पारी में 7 विकेट लेन वाले मोहम्मद शमी न सिर्फ पहले गेंदबाज बने बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच बने। मोहम्मद शमी के इस तहलके के बाद लगता है कि उनकी पत्नी हसीन जहां का दिल पिघल गया है।

मोहम्मद शमी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी स्मूथ चल रही है, उतनी ही उथल-पुथल उनकी व्यक्तिगत जिन्दगी में चल रही है। मोहम्मद शमी और उनकी बेगम हसीन जहां के बारे में कौन नहीं जानता। दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर तहलका मचाया, तो बेगम हसीन जहां का भी दिल पिघल गया। उन्होंने अपने जज्बात सोशल मीडिया पर जिस तरह से जाहिर किए, उस पर लोग अब खूब चुटकी ले रहे हैं।

हसीन जहां ने दिखाया ‘प्योर लव’


हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस पोस्ट के जरिए वो अपने मन का हाल बयां करना चाह रही हैं। दरअसल, हसीन जहां एक गाने पर लिप्सिंग करते और शर्माती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘प्योर लव’.

जिस गाने पर शमी की बेगम ने वीडियो बनाया है, उसके लिरिक्स हैं, ‘तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे, तेरी सूरत देखकर ही लोग मुझे पहचानेंगे।’

हसीन जहां के वीडियो पर फैंस ले रहे हैं चुटकी

हसीन जहां की ये रील देखने के बाद अब मोहम्मद शमी के प्रशंसक ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘जिसके ऊपर बीवी का प्रेशर न हो वो बहुत तेज गेंद फेंकता है, अब आप मोहम्मद शमी को ही देख लो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पछतावा तो बहुत हो रहा होगा न तुमको’. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com