
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद उनका नाम कई बार नए रिश्तों से जोड़ा गया। पहले चर्चा हुई कि वह सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं, लेकिन बाद में दोनों के अलग होने की खबरें आईं। अब चर्चा का विषय बनी हैं मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा, जिन्हें हार्दिक की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं माहिका और उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर करियर तक की पूरी जर्नी।
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा एक ग्लैमरस मॉडल और उभरती हुई अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह कई बड़े डिज़ाइनर्स के शोस्टॉपर रह चुकी हैं और नामी ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में उनकी मौजूदगी ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है। उनकी मेहनत और टैलेंट को देखते हुए उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है।
एजुकेशन और शुरुआती जिंदगी
माहिका बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होनहार रही हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने परफेक्ट 10 CGPA हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में उच्च शिक्षा प्राप्त की। उनके माता-पिता हमेशा चाहते थे कि वह डॉक्टर या इंजीनियर बनें, लेकिन माहिका का सपना अलग था—उन्हें कैमरे के सामने आना था और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाना था।
मॉडलिंग करियर और स्ट्रगल
मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए माहिका ने शुरुआत छोटे-छोटे लोकल पेजेंट्स से की। धीरे-धीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और बड़े ब्रांड्स का चेहरा बनीं। फिटनेस और हेल्थ को लेकर वह बेहद सजग रहती हैं और कॉलेज के तुरंत बाद उन्होंने योग टीचर ट्रेनिंग भी पूरी की थी।
उनका प्रोफेशनल रवैया उन्हें बाकियों से अलग करता है। 2024 में जब मेकअप एलर्जी के कारण उनकी आंखों में गंभीर संक्रमण हो गया था, तब भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और स्टेज पर रैंप वॉक पूरा किया। यह उनके डेडिकेशन और पैशन का बड़ा सबूत है।
आज माहिका शर्मा भारत की टॉप मॉडलों में गिनी जाती हैं। उनकी लगन, मेहनत और पढ़ाई-लिखाई दोनों ही उन्हें दूसरों से खास बनाते हैं। हार्दिक पांड्या से जुड़े रूमर्स चाहे सच हों या महज़ अटकलें, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि माहिका अपनी मेहनत और टैलेंट से पहले ही इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं।














