धर्म परिवर्तन की बात पर गुस्साए हरभजन सिंह, पूर्व पाक कप्तान को लगाई लताड़, कहा भारतीय होने पर गर्व और सिख होने पर नाज

By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 12:28:15

धर्म परिवर्तन की बात पर गुस्साए हरभजन सिंह, पूर्व पाक कप्तान को लगाई लताड़, कहा भारतीय होने पर गर्व और सिख होने पर नाज

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंजमाम ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। इंजमाम के इस खुलासे ने हिंदुस्तान में सनसनी पैदा कर दी। इंजमाम की यह बात जब हरभजन तक पहुंची तो उन्होंने इसका जवाब देने में जरा भी देर नहीं की। भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को लताड़ लगा दी।

भज्जी ने लगाई लताड़

टीम इंडिया के धुरंधर स्पिनर हरभजन सिंह ने संन्यास के बाद कमेंट्री की राह पकड़ी और फैंस को उनका अंदाज भी काफी पसंद आता है। अपने दिल की बात बेबाक अंदाज में रखने वाले इस दिग्ग्ज ने मंगलवार 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर कमेंट कर सनसनी मचा दी। टर्बनेटर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के एक वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने इस पोस्ट करने वाले और इंजमाम दोनों हो की लताड़ा है। इंजमाम के इस वीडियो को लेकर भारतीय भी भड़के हुए हैं। हरभजन की पोस्ट पर भारतीय फैंस ने इंजमाम को खरी-खोटी सुना दी है।

हरभजन सिंह ने धर्म परिवर्तन को लेकर उल्टा पुल्टा बोलने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को संभलकर बात करे की हिदायत दी। उन्होंने लिखा, ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिख होने पर भी नाज है। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।

क्या कहा इंजमाम उल हक ने?

भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के जिस वीडियो पर कॉमेंट किया है उसमें इंजमाम कह रहे हैं कि हरभजन एक समय उनके मौलाना की बातें सुना करते थे और कहते थे कि यह जो भी कहते हैं वह सही होता है। इंजमाम ने इस वीडियो में इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ का भी नाम लिया है। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों ने नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा बनाया था जहां इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान के साथ कुछ भारतीय खिलाड़ी भी जाते थे। वो नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे। इंजमाम ने कहा कि भज्जी उस मौलाना से काफी प्रभावित थे और वह उनके जैसा बनना चाहते थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com