धर्म परिवर्तन की बात पर गुस्साए हरभजन सिंह, पूर्व पाक कप्तान को लगाई लताड़, कहा भारतीय होने पर गर्व और सिख होने पर नाज
By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Nov 2023 12:28:15
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंजमाम ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। इंजमाम के इस खुलासे ने हिंदुस्तान में सनसनी पैदा कर दी। इंजमाम की यह बात जब हरभजन तक पहुंची तो उन्होंने इसका जवाब देने में जरा भी देर नहीं की। भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को लताड़ लगा दी।
भज्जी ने लगाई लताड़
टीम इंडिया के धुरंधर स्पिनर हरभजन सिंह ने संन्यास के बाद कमेंट्री की राह पकड़ी और फैंस को उनका अंदाज भी काफी पसंद आता है। अपने दिल की बात बेबाक अंदाज में रखने वाले इस दिग्ग्ज ने मंगलवार 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर कमेंट कर सनसनी मचा दी। टर्बनेटर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के एक वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने इस पोस्ट करने वाले और इंजमाम दोनों हो की लताड़ा है। इंजमाम के इस वीडियो को लेकर भारतीय भी भड़के हुए हैं। हरभजन की पोस्ट पर भारतीय फैंस ने इंजमाम को खरी-खोटी सुना दी है।
हरभजन सिंह ने धर्म परिवर्तन को लेकर उल्टा पुल्टा बोलने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को संभलकर बात करे की हिदायत दी। उन्होंने लिखा, ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिख होने पर भी नाज है। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।
Yeh kon sa nasha pee kar baat kar raha hai ? I am a proud Indian and proud Sikh..yeh Bakwaas log kuch bi bakte hai 😡😡😡🤬🤬 https://t.co/eo6LN5SmWk
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2023
क्या कहा इंजमाम उल हक ने?
भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के जिस वीडियो पर कॉमेंट किया है उसमें इंजमाम कह रहे हैं कि हरभजन एक समय उनके मौलाना की बातें सुना करते थे और कहते थे कि यह जो भी कहते हैं वह सही होता है। इंजमाम ने इस वीडियो में इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ का भी नाम लिया है। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों ने नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा बनाया था जहां इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान के साथ कुछ भारतीय खिलाड़ी भी जाते थे। वो नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे। इंजमाम ने कहा कि भज्जी उस मौलाना से काफी प्रभावित थे और वह उनके जैसा बनना चाहते थे।
Inzamam ul Haq and Saqlain Mushtaq even tried to convert players at an English club they played for to Islam. And Pakistanis accuse Indians of being religious fanatics lmfao https://t.co/0zRFZidXlY pic.twitter.com/wFUjI0TKAZ
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) November 14, 2023