डेब्यूटंट शमर जोसेफ ने रचा इतिहास, पहली गेंद पर किया डेब्यूटंट ओपनर का शिकार

By: Rajesh Bhagtani Wed, 17 Jan 2024 6:42:24

डेब्यूटंट शमर जोसेफ ने रचा इतिहास, पहली गेंद पर किया डेब्यूटंट ओपनर का शिकार

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के डेब्यूटंट तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने इतिहास रच दिया है। शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की अपनी पहली ही गेंद पर पहली बार ओपनिंग कर रहे स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच आउट कराकर अपना पहला ऐतिहासिक विकेट लिया है। इसके साथ ही शमर जोसेफ करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 23वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के वह ऐसे दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा करने उतरे। डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ये पहली बार था, जब स्टीव स्मिथ बतौर सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे शमर जोसेफ को 9वां ओवर थमाया। शमर ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा विकेट चटकाया। स्मिथ शमर की गेंद को समझ नहीं सके और स्लिप में जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच पकड़े गए।

शमर जोसेफ ने बनाया खास रिकॉर्ड

शमर जोसेफ टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले विश्व के 23वें गेंदबाज बन गए हैं। जोसेफ से पहले त्रिरेल जॉनसन वेस्टइंडीज के लिए ये कमाल कर चुके हैं। त्रिरेल ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर की अपनी पहली गेंद पर अपना पहला विकेट लिया था। इस तरह शमर जोसेफ इस मामले में दूसरे कैरेबियाई गेंदबाज भी बन गए हैं।



शमर जोसेफ ने चटकाए दोनों विकेट

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की पहली पारी में 188 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही विकेट शमर जोसेफ ने चटकाए हैं। शमर ने स्टीव स्मिथ को 12 तो मार्नस लाबुशेन को 10 रन पर चलता किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 30 रन तो कैमरून ग्रीन 6 रन पर नाबाद रहे।

पैट कमिंस और जोश हैजलवुड ने लिए 4-4 विकेट


इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में किर्क मैकेंजी के अर्धशतक की बदौलत 188 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी ने 50 रन और शमर जोसेफ ने 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और जोश हैजलवुड ने चार-चार तो स्टार्क और लियोन ने एक-एक विकेट चटकाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com