तकलीफ में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस'... वीडियो शेयर कर लोगों से की दुआ करने की अपील

By: Pinki Mon, 08 Aug 2022 11:09:09

तकलीफ में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस'... वीडियो शेयर कर लोगों से की दुआ करने की अपील

‘रावपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने हाल ही में अपने दोनों घुटनों की सर्जरी कराई है। 46 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने वीडियो अपलोड कर लोगों से दुआ करने की अपील भी की है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अख्तर ने वीडियो में कहा, ‘ पांच से छह घंटे की सर्जरी थी। दोनों घुटनों की। मैं तकलीफ में हूं। आपकी दुआएं चाहिए। रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी तकलीफ में हूं। मैं चार से पांच साल तक और खेल सकता था लेकिन मुझे पता था कि ऐसा करुंगा तो व्हील चेयर पर जाऊंगा। लेकिन मैंने जो भी किया है पाकिस्तान के लिए किया है। फिर मौका मिलता है तो दोबारा करुंगा।’ आपको बता दे, शोएब अख्‍तर ने हाल में अपनी बायोपिक का मोशन पोस्‍टर शेयर किया था।

आपको बता दे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शोएब कॉमेंट्री में सक्रिय हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसपर वह काफी सक्रिय रहते हैं। शोएब अख्तर पिछले महीने (जुलाई) हज यात्रा पर सउदी अरब गए थे। तब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शैतान को पत्थर मारते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की थी।

शोएब अख्तर ने वनडे में लिए 247 विकेट

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट चटकाए हैं। तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 से अधिक शिकार किए हैं। शोएब ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 मील से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले अख्तर पहले गेंदबाज थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com