अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे ऋषभ पंत, कार से अकेले जा रहे थे रुड़की, इस वजह से हुआ एक्सीडेंट

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Dec 2022 10:24:40

अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे ऋषभ पंत, कार से अकेले जा रहे थे रुड़की, इस वजह से हुआ एक्सीडेंट

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। कार ऋषभ पंत खुद चला रहे थे। रुड़की पुलिस के मुताबिक, ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइस देना चाहते थे। इसीलिए वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले थे। अचानक पंत को झपकी आई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार नेबताया कि क्रिकेटर के शरीर में ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में पंत का इलाज चल रहा है।

rishabh pant,cricketer rishabh pant accident,road accident news in hindi

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से उत्तराखंड के रुड़की जा रहे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार आज सुबह 5:15 बजे नारसन बॉर्डर पर रेलिंग से टकरा गई। हादसे के बाद कार ने आग लग गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंत की कार सड़क के डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क पर करीब 200 मीटर घिसट गई। इस दौरान कार कई बार पलटी।ऋषभ पंत ने कार का दरवाजा खोलकर खुद बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह घायल होने के कारण ऐसा नहीं कर पाए। गनीमत रही कि राहगीरों ने विंड स्क्रीन तोड़करपंत को गाड़ी से बाहर निकाल लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने एक्सीडेंटमें घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है। साथ हीउनके इलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। CM धामी ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com