जब तक RCB में विराट हैं, तब तक हम नहीं जीत सकते ट्रॉफी, वायरल हुआ वीडियो
By: Shilpa Sat, 30 Mar 2024 5:56:15
केकेआर खिलाफ IPL 2024 का तीसरा मैच खेलने उतरी RCB को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने RCB के प्रशंसकों को पूरी तरह से निराश कर दिया है। उनकी निराशा कभी RCB की कमान संभाल चुके विराट कोहली से ज्यादा है। गौरतलब है कि केकेआर के खिलाफ खेलते हुए RCB ने 182 रन का स्कोर बनाया था। इसमें सर्वाधिक रन का योगदान विराट ने दिया था। उन्होंने 59 गेंद का सामना करते हुए 83 रन बनाए।
हालांकि इस पारी के बाद कई लोगों ने कोहली को उनके स्ट्राइक रेट के लिए ट्रोल किया। कुछ फैंस तो सोशल मीडिया पर यह भी कहते हुए दिखे कि कोहली की वजह से बेंगलुरु की टीम 200 के टोटल तक नहीं पहुंच सकी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स यह कहते हुए दिख रहा है कि जब तक कोहली टीम में हैं, तब तक वे ट्रॉफी नहीं जीत सकते।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया वाले एक आरसीबी के फैन से बात कर रहे होते हैं, इतने में ही माइक एक दूसरे फैन की तरफ जाता है और वह कहता है कि जब तक विराट कोहली टीम में हैं, हम ट्रॉफी नहीं जीत सकते।
RCB fans - As long as Virat Kohli in team we can't win any trophy 😭 pic.twitter.com/p6ObFh8Wjh
— Nisha (@NishaRo45_) March 29, 2024
विराट कोहली अब तक अच्छी लय में दिखे हैं। चेन्नई के खिलाफ खेले गए
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोहली ने 21 रनों की पारी खेली। लेकिन फिर
इसके बाद के दोनों मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। पंजाब किंग्स के
खिलाफ कोहली ने 77 रनों की पारी खेली थी। फिर कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 83
नाबाद रन बनाए थे।
चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में
आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पंजाब किंग्स के
खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत अपने खाते में
डाली थी। लेकिन फिर केकेआर के खिलाफ खेला गया तीसरा मुकाबला आरसीबी ने 7
विकेट से गंवा दिया।