बिहार: पटना में युवक को सरेआम मारी गोली, आईसीयू में भर्ती

By: Pinki Wed, 20 July 2022 09:19:03

बिहार: पटना में युवक को सरेआम मारी गोली, आईसीयू में भर्ती

बिहार की राजधानी पटना में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया। यह वारदात खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली मोहल्ले में हुई। घायल युवक का पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घायल युवक की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली मोहल्ला निवासी देवी चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। किस कारण से राहुल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, यह अब तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश को लेकर ही अपराधियों द्वारा राहुल को गोली मारी गई है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पड़ताल में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक घायल राहुल कुमार भी आपराधिक चरित्र का युवक बताया जाता है, जो हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़े :

# UP: इको स्पोर्ट कार पर पलटा राख से लदा डंपर, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की दबकर मौत

# बिजनेस में घाटे से परेशान कारोबारी ने कार के अंदर परिवार समेत लगाई आग, हुई मौत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com