पूरी दुनिया पर काल बनकर टूटा है कोरोना वायरस, अबतक हो चुकी 40 लाख से ज्यादा मौत

By: Ankur Sat, 19 June 2021 2:22:13

पूरी दुनिया पर काल बनकर टूटा है कोरोना वायरस, अबतक हो चुकी 40 लाख से ज्यादा मौत

लम्बे समय से कोरोना का कहर जारी हैं जिसकी चपेट में करोड़ों लोग आए हैं और कईयों ने अपनी जान गंवाई हैं। आलम यह हैं की फरवरी 2020 से लेकर अभी तक 4 मिलियन अर्थात 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं करीब 18 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हांलाकि अब वैक्सीन आ चुकी हैं जो लोगों को लगाईं जा रही हैं। लेकिन अभी भी दुनिया में हर दिन करीब चार लाख नए मामले सामने आ रहे हैं और 10 हजार मौत हो रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च के बाद से लैटिन अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। दुनिया में हर 100 में से 43 संक्रमण इस देश में बताए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह हुई मौतों में शीर्ष नौ देशों में लैटिन अमेरिका शीर्ष पर था। बोलीविया, चिली और उरुग्वे के अस्पतालों में 25 से 40 वर्ष के बीच के मरीज सबसे ज्यादा भर्ती है।

वायरस अब भी तेजी से फैल रहा है। हालांकि, अमेरिका, इजरायल और ब्राजील में अब नए मामलों और मौत की संख्या में कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कोरोना से मौत का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का समय लगा, जबकि अगले 20 लाख मौत सिर्फ 166 दिनों में हो गई। वहीं दुनिया की 50 फीसदी मौत सिर्फ पांच देशों में हुई है। इसमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन ,रूस, भारत और मैक्सिको शामिल है। वहीं पेरू,अर्जेंटीना, हंगरी, बोस्निया, चेकिया और जिब्राल्टर में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़े :

# अनलॉक कर रहे राज्यों को केंद्र की सलाह - कोरोना को लेकर ढिलाई नहीं बरतें; टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट रणनीति का कठोरता से करे पालन

# कहीं बच्चों को तबाह ना कर दें इंटरनेट, मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख बहन-भाई में बने संबंध, गर्भवती होने के बाद खुलासा

# हरियाणा: ट्रैक्टर-ट्राली में मिला 32 साल के युवक का शव, इलाके में मचा हडकंप

# हरियाणा: मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

# 1 लाख रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com