रेप-टॉर्चर, गुप्तांगों पर चोट के निशान..., सूटकेस में मिली थी युवती की लाश

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Oct 2022 12:16:22

रेप-टॉर्चर, गुप्तांगों पर चोट के निशान..., सूटकेस में मिली थी युवती की लाश

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के इफको चौक पर पिछले सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक लावारिस सूटकेस में लड़की की लाश मिली। अब मामले को लेकर सामने आ रहे खुलासे इस हत्या के काफी क्रूर होने की ओर इशारा कर रहे हैं। टैटू को खुरचकर महिला के साथ टॉर्चर, रेप और शरीर पर जलाने के निशान दिखाई पड़े हैं। साथ ही उसकी हत्या गला दबाकर की गई। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि जिस महिला की लाश एक सूटकेस में मिली थी, उसकी हत्या गला दबाकर की गई। साथ ही, उसका पोस्टमॉर्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड के एक डॉक्टर ने कहा कि महिला के बलात्कार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मृतका के कूल्हे पर कुछ निशान मिले हैं जो जलने के निशान लग रहे हैं। इसके अलावा गुप्तांगों पर भी चोट के निशान हैं।' अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से फुटेज का विश्लेषण भी शुरू कर दिया है। बता दे, मृतका की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।

डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण ने कहा, 'महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही हमें मामले की स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी।' डीसीपी का कहना है कि पुलिस इफको चौक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी दीपक सहारण ने दावा किया है कि आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण ने कहा कि युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई थी और सबूत मिटाने की नीयत से शव को सूटकेस में बंद कर इफको चौक के पास झाड़ियों में फेंका गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बना दी गई हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com