राजस्थान में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, भारी बारिश होने के साथ ही बढ़ी ठिठुरन

By: Ankur Wed, 09 Feb 2022 12:16:54

राजस्थान में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, भारी बारिश होने के साथ ही बढ़ी ठिठुरन

राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हैं जहां पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली और इससे ठिठुरन बढ़ गई हैं। जयपुर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, अजमेर, झुंझुनूं जिलों में बारिश देखने को मिली हैं। सबसे ज्यादा अलवर में 2.2 सेंटीमीटर यानी 22MM बरसात दर्ज हुई। राजधानी जयपुर की बात करें तो शहर में देर रात छितराई बारिश हुई। जयपुर कलेक्ट्रेट पर देर रात से अलसुबह तड़के तक बरसात हुई। जयपुर में सबसे ज्यादा 16MM बारिश शाहपुरा कस्बे में हुई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में बारिश और हो सकती है। 10 फरवरी से प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी।

जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अलवर में मंगलवार देर शाम से रूक-रूककर बरसात हुई। अलवर, चूरू, सीकर में भी अच्छी बरसात हुई। सीकर में थोड़ी ही बारिश में सड़कें दरिया बन गई, रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूबी नजर आई। बीकानेर, गंगानगर में देर शाम बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। वहीं जयपुर, झुंझुनूं, दौसा में देर शाम से बादल छाए रहे। बीकानेर में भी देर रात करीब 5MM बरसात हुई। चूरू में 9MM, फतेहपुर में 6MM बरसात रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : 32695 कोरोना सैंपल जांच में मिले 1303 नए मामले, 17 मरीजों की मौत ने बढ़ाई चिंता

# दिल्ली में 2 फीसदी के करीब आई कोरोना संक्रमण दर, 1114 नए मामले जबकि 12 की हुई मौत

# बीजेपी विधायक दल की बैठक में सामने आई पार्टी की अंदरूनी खींचतान, वसुंधरा बोली दुष्यंत सिंह के दफ्तर हमले पर क्यों नहीं लिया पार्टी ने स्टैंड?

# राजस्थान में एक बार फिर हुआ कोरोना मामलों में इजाफा, एक तिहाई मरीज मिले सिर्फ जयपुर में

# उत्तराखंड में अभी भी बरकरार है कोरोना का खतरा, 772 नए संक्रमित जबकि आठ मरीजों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com