उदयपुर : तेज रफ्तार डंपर ने ली दो युवकों की जान, मौके पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

By: Ankur Mon, 28 June 2021 2:18:37

उदयपुर : तेज रफ्तार डंपर ने ली दो युवकों की जान, मौके पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

सोमवार सुबह उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में धोल की पाटी के नजदीक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने दो युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी जान चली गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में बहुत गुस्सा व्यापत हैं जिसके चलते उन्होंने डंपर के आगे शव रखकर प्रदर्शन किया और डंपर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद 4 थानों से पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। जिसके बाद से ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण लगातार वार्ता कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण डंपर मालिक को मौके पर बुलाने की बात को लेकर अड़े हुए हैं। इसके बाद से ही शासन-प्रशासन लगातार ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास कर रहा है।

सोमवार सुबह 8:30 बजे धोल की पाटी इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने उदयपुर के तितरड़ी क्षेत्र के रहने वाले कल्याण सिंह और होमा गमेती को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामला शांत कराने की भी कोशिश की। लेकिन बात नहीं बन पाई। इस दौरान बड़ी संख्या में गुस्साए ग्रामीण हाईवे पर पथराव करने लगे। जिसके बाद उदयपुर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास शुरू किया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद 4 थानों की पुलिस के साथ ही लाइन से अतिरिक्त बल हाईवे पर बुलाया गया है।

ये भी पढ़े :

# माइक ऑन कर बातों में मशगूल थे दूल्हा-दुल्हन..., वीडियो वायरल

# एक्ट्रेस अलंकृता सहाय से निर्माता ने की बदतमीजी, भद्दी टिप्पणी का भी किया सामना, छोड़ी फिल्म

# कलियुग में हुआ स्वयंवर, दूल्हे ने पहले शिव धनुष तोड़ा फिर दुल्हन ने पहनाई वरमाला

# यूरो कप : रोनाल्डो का सफर खत्म! प्री क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम ने पुर्तगाल को हराया

# वैक्सीन की कमी से जूझ रहा राजस्थान, जयपुर समेत कई जिलों में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com