अलवर : दिनभर क्रिकेट खेलने पर घरवालों ने डांटा तो नाराज होकर टावर पर चढ़ गया लड़का, थोड़ा ऊपर जाता तो करंट खींच लेता

By: Ankur Tue, 18 May 2021 6:15:53

अलवर : दिनभर क्रिकेट खेलने पर घरवालों ने डांटा तो नाराज होकर टावर पर चढ़ गया लड़का, थोड़ा ऊपर जाता तो करंट खींच लेता

अलवर के रसगण गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 12वीं के छात्र को परिवार वालों ने दिनभर क्रिकेट खेलने पर डांट लगा दी और छात्र आत्महत्या की धमकी देकर 1 लाख 32 हजार वोल्ट करंट वाली बिजली की लाइन वाले टावर पर चढ़ गया। अगर छात्र थोडा और ऊपर चढ़ता तो करंट छात्र को खींच लेता। हांलाकि परिवार वालों ने समझाइश कर छात्र को नीचे उतारा। इस लाइन में करंट का प्रवाह इतना अधिक होता है कि कुछ फीट दूर से भी पकड़ लेता है। ग्रामीण भी चिल्ला-चिल्लाकर छात्र को चेताते रहे कि नीचे आ जा। इस लाइन में करंट दूर से ही खींच लेता है।

छात्र सोमवार को घर से भाग गया। रात को गांव में अपने किसी दोस्त के पास चला गया। अगले दिन मंगलवार सुबह आकाश वापस घर आ गया। घर आने के बाद आत्महत्या करने की धमकी देकर निकल गया। छात्र के पीछे-पीछे उसका ताऊ व गांव के अन्य लोग आ गए। गांव में ही छात्र हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। आधी से अधिक दूरी पर चढ़ने के बाद ताऊ और गांव के कुछ लोग भी चढ़ गए। उसे गांव के लोगों ने जैसे-तैसे करके नीचे उतारा।

असल में खेलने से रोकने पर छात्र नाराज था। जिसके कारण वह कहता रहा कि मुझे परिवार के साथ नहीं रहना। अकेला ही रहूंगा। परिजन व ग्रामीणों ने समझाइश की। इसके बाद छात्र घर लौट गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि परिजन के डांट-फटकार के कारण छात्र बड़ी लाइन के टावर पर चढ़ गया था।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख लगाई गुहार, नहीं कर पा रहे जनता की मदद, फिर से शुरू करें सांसद फंड

# जोधपुर : बेटी ने अपनी अस्मत बचाने के लिए शराबी बाप के सिर पर मारा लट्‌ठ, हुई पिता की मौत

# राजस्थान में देखने को मिला कोरोना का भयंकर रूप, बीते 17 दिनों में 2,695 लोगों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com