पाकिस्तान में लंबे समय से अल्प्सख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा हैं। इससे जुड़े एक मामले का खुलासा हुआ विडियो के वायरल होने के बाद जिसमें 13 साल की लड़की को जबरन उठा धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई। पाकिस्तान के समाजसेवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया। इसमें कहा जा रहा है 13 साल की एक लड़की को जबरन धर्म परिर्वतन कराया गया है। लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
A father crying , “it’s injustice”
— Saeed Sangri (@Sangrisaeed) June 23, 2021
A 13 years old girl being forced to convert #Islam in #Badin
People taking away girl forcibly. pic.twitter.com/yfmKaQrLkG
वीडियो को शेयर करते हुए समाजसेवी सईद संगरी ने दावा किया कि मंगलवार को एक 13 साल की लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया और उससे इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। समाजसेवी का दावा है कि इस्लाम धर्म कबूल करवाने के लिए कुछ लोग जबरन लड़की को घर से निकालकर अपने साथ ले गए। इस दौरान उसके पिता और परिवार के लोग चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं छोड़ा। वीडियो में दावा किया गया है कि लड़की के पिता चीख कर कह रहे हैं कि यह अन्याय है लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता।