टोंक : चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 15 वाहन, मास्टर चाबी से चुराते थे बाइक

By: Ankur Wed, 14 July 2021 11:12:28

टोंक : चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 15 वाहन, मास्टर चाबी से चुराते थे बाइक

सोमवार को नाकाबंदी के दौरान डिग्गी थाना क्षेत्र के इलाके में दो चोरों को पकड़ा गया था जिनकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने 15 वाहन बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे महंगे शौक पूरे करने के लिए ज्यादातर एक ही कंपनी हीरो की बाइकों की रैकी करके मौका देखकर मास्टर चाबी से बाइक चुराते थे और उन्हें सस्ते में ही दामों पर ही बेच देते थे। पुलिस द्वारा चोरों से की गई पूछताछ में चोरों ने मालपुरा, हनुमाननगर, देवली, टोंक, जयपुर में विभिन्न स्थानों से कई बाइकें चोरी करने की वारदाते कबूली थी।

दूनी थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि सोमवार को नाकाबंदी के दौरान डिग्गी थाना क्षेत्र के बाहेडा निवासी लालाराम पुत्र छीतर लाल गुर्जर व मालपुरा थाना क्षेत्र के अंबापुरा निवासी गणेश पुत्र राम लाल नायक के कब्जे से चोरी की हुई बाइक जब्त कर मामला दर्ज किया गया था। चोरों की निशानदेही पर मंगलवार को 15 वाहन जब्त किए है। इसमें 14 बाइकें व 1 स्कूटी जब्त की गई है। चोरी का आारोपी लालाराम के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थाने कोतवाली में 4 मुकदमें बाइक चोरी व 1 मुकदमा थाना मेहंदवास पर नाबालिग का अपहरण करने का दर्ज है। बरामदगी की कार्रवाई टीम में दूनी थानाधिकारी नाहरसिंह, कांस्टेबल शिवराज, बाबू लाल, रामअवतार, भागचंद थाना घाड, चालक कांस्टेबल भगवान सिंह थे।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : मायके में आकर महिला ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या, बाहर चौक में सो रहे थे घरवाले

# केरल में कोरोना और जीका वायरस का कहर, 17-18 जुलाई को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

# जयपुर : आमेर में बिजली गिरने से घायल हुए 11 लोग SMS में थे भर्ती, 9 को मिली छुट्‌टी, 2 का इलाज जारी

# 50 साल के शख्स ने 84 दिन में दी कोरोना को मात, खतरे के स्तर पर था सीटी स्कोर

# चित्तौड़गढ़ : पुलिस के हथ्ते चढ़ा तस्कर, बैग से मिली डेढ़ किलो अफीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com