प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के सफर में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जब कर्नाटक से आ रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दंपत्ति और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
मिर्जामुराद पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, सभी श्रद्धालु कर्नाटक से वाराणसी पहुंचे थे और वहां से प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने सफर के लिए एक क्रूजर कार बुक की थी और सभी एक ही वाहन में सवार थे। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि चालक को झपकी लग गई, जिससे वह सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और यह भीषण दुर्घटना हो गई।
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीसीपी प्रमोद कुमार ने पुष्टि की कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।