ओमिक्रॉन की दहशत, पटना एयरपोर्ट पर लग रही वैक्सीन

By: Pinki Fri, 03 Dec 2021 11:28:37

ओमिक्रॉन की दहशत, पटना एयरपोर्ट पर लग रही वैक्सीन

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत है। पटना एयरपोर्ट पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। पिछले 48 घंटे में 125 लोगों ने वैक्सीन ली है और लगभग 500 से अधिक लोगों की एंटीजन और RT-PCR जांच कराई गई है। गुरुवार शाम 4 बजे तक पटना में 50 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। रात 8 बजे तक वैक्सीनेशन की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। केयर इंडिया के वालंटियर का कहना है, 'जांच के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पूरी टीम लगाई गई है। बाहर से जो लोग भी आ रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है और जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली हैं, उनको तत्काल वैक्सीन दी जा रही है। बिना वैक्सीन के किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।' इससे पहले बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर 70 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।

एयरपोर्ट पर मास्क को लेकर काफी सख्ती दिख रही है। एयरपोर्ट के अंदर सैनिटाइजर के साथ कोरोना से बचाव की पूरी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कर्मियों को भी एक्टिव मोड पर लगाया गया है। एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्रियों की जांच और वैक्सीनेशन के बाद सोशल डिस्टेंस का भी सख्ती से पालन किया जा रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है, 'एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाएगी और सुरक्षा को लेकर और अलर्ट किया जाएगा। पटना से फ्लाइट से यात्रा करने वालों को जांच रिपोर्ट देनी ही होगी।'

ये भी पढ़े :

# देश में Omicron की दहशत के बीच विदेश से आंध्र प्रदेश लौटे 30 लोग लापता, RT-PCR टेस्ट के लिए ढूंढ रही सरकार

# Omicron के खतरे के बीच जम्मू-कश्मीर से सामने आई बड़ी लापरवाही, बिना RT-PCR और क्वारंटीन के घर पहुंच गए 7 विदेश से लौटे यात्री

# Omicron पर दुनियाभर के 8 एक्सपर्ट्स की राय, वैक्सीनेटेड लोगों को भी निशाना बना सकता है नया वैरिएंट

# जयपुर : डेल्टा के मुकाबले 10 गुना खतरनाक है ओमिक्रान, SMS में 800 से अधिक जीनाेम सीक्वेंसिंग में मिले 80% डेल्टा वेरिएंट

# अमेरिका में ओमिक्रॉन ने शुरू किया पैर पसारना, न्यूयॉर्क में एक साथ मिले इतने मरीज; मचा हड़कंप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com