उत्तराखंड: सितारगंज में स्कूल बस पलटी, 2 स्टूडेंट की मौत, कई घायल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 Nov 2022 6:35:06
उत्तराखंड के सितारगंज में एक स्कूल बस पलट गई है। इस हादसे में 2 स्टूडेंट की मौत हो गई है और कई स्टूडेंट्स घायल भी हुए है। हादसे के दौरान बस में 51 बच्चे सवार थे और 7 स्कूल स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था और सबसे पहले मदद करने के लिए स्थानीय लोग आए थे। उनके द्वारा ही लहूलुहान बच्चों को बस से बाहर निकाला गया था और फिर अस्पताल पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा है कि नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। दो स्टूडेंट की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है। अभी के लिए सिर्फ घायल छात्राओं को बचाने पर जोर दिया जा रहा है। मौके से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। चोट गंभीर है या नहीं, स्पष्ट नहीं।
बताया जा रहा है कि चिल्ड्रन्स डे के मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा घुमाने के लिए स्कूल छात्रों ले जाया गया था। लेकिन सितारंगज में बस अचानक से पलट गई और ये बड़ा हादसा हुआ।