UP News: नहर में डूबकर दो छात्रों की मौत, 48 घंटे बाद निकाले गए शव

By: Pinki Tue, 16 Mar 2021 12:27:05

UP News: नहर में डूबकर दो छात्रों की मौत, 48 घंटे बाद निकाले गए शव

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 48 घंटे पहले नहर में डूबे दो छात्रों का शव आज बरामद कर लिया गया। मृतक दोनों छात्रों में से एक छात्र अमेठी के गौरीगंज कोतवाली और दूसरा जामो थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। मृतक छात्रों की पहचान अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत माधवपुर गांव निवासी आकाश त्रिपाठी (16) पुत्र संजय त्रिपाठी और जामो थाना क्षेत्र के पूरे गोपी तिवारी गांव निवासी मयंक तिवारी (16) पुत्र बृजेश कुमार तिवारी के रूप में हुई है। शव बरामद होने की खबर मिलते ही दोनों के घरों पर कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।

उमरा चेक ड्रेन के पास नहाने पहुंचे

रविवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर पर रविवार दोपहर कुछ छात्र नहाने पहुंच गए थे। इन्हीं छात्रों में त्रिपुला स्थित मिश्रा हॉस्टल में रहने वाले दो छात्र आकाश और मयंक जो न्यू स्टैंडर्ड स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र थे वो भी अवकाश में दर्जनों अन्य साथियों के साथ मिल एरिया के उमरा चेक ड्रेन के पास नहाने पहुंचे थे। नहाते समय एकाएक दोनों नहर में डूबने लगे। वहां, मौजूद साथियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम हो गई। जिस पर साथी ग्रामीणों ने मदद के लिए गुहार लगाई। पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे उन्होंने अपने स्तर से प्रयास किया लेकिन छात्रों का पता नहीं चल सका।

आज फिर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी NDRF इसके बाद रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची। रविवार शाम तक फिर सोमवार दिन भर NDRF की टीम रेस्क्यू करती रही लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया। आज सुबह जब रेस्क्यू फिर शुरू हुआ तो एक लाश भटपुरवा तो दूसरी बरखा पुर गांव के निकट मिली।

ये भी पढ़े :

# Lucknow News: तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी जोरदार टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

# UP News: प्रतापगढ़ में मिलावटी शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

# Kanpur News: तेज धमाके के साथ अचानक गिरी जेके जूट मिल की दीवार, 5 घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com