UP News: जौनपुर में 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, सुल्तानपुर में डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग

By: Pinki Mon, 07 Feb 2022 09:00:00

UP News: जौनपुर में 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, सुल्तानपुर में डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जिसमें उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। लोगों ने महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया। तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। साथ ही जुड़वां दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा (32) की शादी पांच साल पहले सिकरारा क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश से हुई थी। वह मुंबई में काम करता है। 15 दिन पहले ही अंतिमा ससुराल से आई थी। रविवार शाम 6 बजे वह अपने घर से बेटी त्रिशा(4) और जुड़वां बेटे अतुल और अनुज को लेकर घर से निकली। वह कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर पहुंची और बेटी को धकेल दिया और दोनों बेटों को लेकर कुएं में कूद गई। पास में घास काट रहे छोटे लाल प्रजापति ने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनी तो दौड़ पड़े। लोगों ने अंतिमा को बाहर निकाला।

घटना की जानकारी होने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रात आठ बजे अगहुआ गांव पहुंचे सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने फायर ब्रिडेग को बुलाया। वहीं, इसके पहले पंपिंग से चलवाकर कुएं से पानी कम करवाने का काम शुरू कराया। लोगों ने बताया कि कुएं से पानी निकलाने पर अंदर पड़ी लाश दिखाई पड़ जाएगी और उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।

up news,uttar pradesh,up breaking news,uttar pradesh breaking news,accident news,suicide news

गाजीपुर की तरफ जा रही थी कार

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। एक्सीडेंट के कारण धमाका हुआ और कार में आग लग गई। यह घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव के समीप का है। आग इतनी भीषण थी कि कार में बैठे 4 लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे जिंदा ही जल गए। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

एक मृतक की शिनाख्त हो गई है। वह लखनऊ का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है। बाकी दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के तत्काल बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार में सवार चार लोगों की कार में ही जलने से मौत हो गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com