जयपुर: महिला के शरीर से बाहर आई बच्चेदानी, ऑपरेशन से दोबारा जोड़ा गया, डॉक्टर्स का दावा-ऐसा पहली बार हुआ है सरकारी हॉस्पिटल में
By: Sandeep Gupta Fri, 03 Jan 2025 9:36:58
जयपुर। शहर के सरकारी गणगौरी हॉस्पिटल में 27 वर्षीय महिला की एक जटिल सर्जरी की गई, जिसमें उसकी बच्चेदानी को शरीर से बाहर निकलने के बाद दूरबीन के जरिए दोबारा पेट में फिट किया गया। डॉक्टर्स का दावा है कि जयपुर के किसी सरकारी हॉस्पिटल में ऐसा ऑपरेशन पहली बार हुआ है।
महिला दो सप्ताह पहले गणगौरी हॉस्पिटल में ओपीडी में आई थी, और उसकी स्थिति गंभीर थी। इसके बाद डॉक्टर्स ने दूरबीन के जरिए पेक्टोपेक्सी सर्जरी करने का निर्णय लिया। सर्जरी में सीनियर सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा और स्त्री एवं प्रसूता विभाग की प्रोफेसर डॉ. मेघा अग्रवाल की टीम ने सहयोग किया।
डॉक्टर्स के अनुसार, महिला के पेट में इन्फेक्शन के कारण उसकी बच्चेदानी अपनी जगह छोड़ चुकी थी और वह प्राइवेट पार्ट से बाहर आकर दोनों जांघों के बीच तक पहुंच गई थी। इस वजह से पहले कई डॉक्टरों ने बच्चेदानी के खराब होने की सलाह दी थी, लेकिन गणगौरी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उसे पुनः सही स्थान पर जोड़ दिया। सर्जरी में ढाई घंटे का वक्त लगा, और ऑपरेशन के तीन दिन बाद महिला को छुट्टी दे दी गई।