UP News: उन्नाव में पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 2 महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों की दबने से मौत

By: Pinki Sat, 05 Feb 2022 09:15:13

UP News: उन्नाव में पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 2 महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों की दबने से मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार देर रात पीआरवी पर ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 2 महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों के दबने से मौत हो गई। जबकि एक सिपाही ने खिड़की से बाहर कूद जाने से बच गया। सिपाही को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, उन्नाव- हरदोई मार्ग पर सामने से आ रहे अनियंत्रित टैंकर से बचने के प्रयास में यूपी डायल 112 पुलिस वाहन खंती में घुस गया और फिर उसके ऊपर टैंकर पलट गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी तो अफरा तफरी मच गई।

पुलिस बल ने आनन फानन क्रेन और बुलडोजर बुलाकर टैंकर को हटवाकर दबे तीनों पुलिसकर्मियों को निकाला और अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उपचार शुरू होने से पहले ही तीनाें पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस दौरान सिपाही कृष्णेंद्र चंद्र यादव, आरक्षी रीता कुशवाहा व शशिकला यादव की मौत हो गई। वहीं चालक आनंद को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को हर मदद कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ की जिला प्रशासन को इनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े :

# रामपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com