वैक्सीन की जरूरत को बताता है यह आंकड़ा, UP में कोरोना के गंभीर मरीजों में 98% बिना टीका वाले

By: Pinki Fri, 18 June 2021 12:08:42

वैक्सीन की जरूरत को बताता है यह आंकड़ा, UP में कोरोना के गंभीर मरीजों में 98% बिना टीका वाले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मरीज अब कम मिल रहे है। गुरुवार की बात करे तो प्रदेश में 275 लोग संक्रमित पाए गए। 685 लोग ठीक हुए और 67 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17.03 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,030 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 6,019 मरीजों का इलाज चल रहा है। 6,019 मरीजों में से करीब 500 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लखनऊ के पीजीआई में 30, केजीएमयू में 50 और लोहिया संस्थान में 10 मरीज भर्ती हैं। इनमें से ज्यादातर अति गंभीर हैं। पर खास बात यह है कि इनमें से 98% मरीज वे है जिनको कोरोना टीका नहीं लगा है। जो लोग टीका लगवाने के बाद कोविड की चपेट में आए और अस्पताल में भर्ती कराए गए, वे जल्दी ठीक हो गए।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में 2% टीका वाले हैं, लेकिन उनमें दूसरी कई गंभीर बीमारियां हैं। केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी हिमांशु ने बताया कि इन दिनों भर्ती मरीजों में ज्यादातर बिना टीके वाले हैं। पहले भी जो मरीज भर्ती हुए थे अथवा जिनकी मौत हुई थी, उनमें भी 95% बिना टीके वाले थे। इससे यह साफ हो गया है कि जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है उन पर संक्रमण का असर कम हुआ है। और वे जल्दी ठीक भी हुए है।

वहीं, एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान कहते हैं कि टीका लगवाने वाले भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जाते है। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हर व्यक्ति को जल्द टीका लगवाना चाहिए।

आपको बता दे, 17 जून तक देशभर में 26 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 32 लाख 59 हजार टीके लगाए गए।

धीमी पड़ी दूसरी लहर

देश में कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। लगातार 11वें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम और लगातार चौथे दिन 70 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 62,480 नए कोरोना केस आए और 1587 मरीजों की जान चली गई है। महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 61 दिनों में सबसे कम रही। इससे पहले 17 अप्रैल को 1,498 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। बीते दिन 88,977 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 28,084 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले बुधवार को 67,208 केस दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़े :

# कितनी कारगर है कोरोना वैक्सीन!, 16 हजार स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए इस अध्ययन में चौकाने वाला खुलासा

# इंग्लैंड के लिए भी घातक बन रहा कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, 11 दिनों में दोगुने हुए मामले

# श्रीलंका पहुंचा कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट, पहला मरीज मिलने के बाद मचा हडकंप

# अच्छी खबर: बच्चों पर नहीं होगा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का ज्यादा असर! WHO और AIIMS के सर्वे में दावा

# 2 रुपये का यह सिक्का मिनटों में आपको बना सकता हैं लखपति, करना होगा ये काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com