यूक्रेन संकट पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन - पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, बातचीत का कोई प्लान नहीं

By: Pinki Fri, 25 Feb 2022 01:03:30

यूक्रेन संकट पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन - पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, बातचीत का कोई प्लान नहीं

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की निंदा करते हुए कहा कि पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध के रास्ते को चुना। लेकिन पुतिन और उनके देश रूस को इस हमले के नतीजे भुगतने होंगे। बाइडेन ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ हैं। हम रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाएंगे। बाइडेन ने कहा कि रूसी सेना ने बिना उकसावे के यूक्रेन पर क्रूर हमला शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यह एक पूर्व नियोजित हमला है जिसकी योजना महीनों से बनाई जा रही थी। बाइडेन ने कहा कि व्लादिमिर पुतिन से बातचीत का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। यूक्रेन पर हमले की रूस को गंभीर कीमत चुकानी होगी। अब रूस कमजोर और बाकी दुनिया मजबूत होगी। रूस का फाइनेंशियल सिस्टम अब डॉलर्स, यूरो, पाउंड्स या येन में पहले की तरह कारोबार नहीं कर सकेगा। उसके मिलिट्री सिस्टम को भी नुकसान होगा। रूसी बैंकों के करीब एक लाख करोड़ डॉलर के एसेट्स अब होल्ड किए जा रहे हैं। चार बड़े बैंकों को अमेरिका में बैन किया जा रहा है। इन बैंकों के तमाम एसेट्स फ्रीज कर दिए गए हैं।

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका पर भी इस युद्ध का असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, यूक्रेन में फंसे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम साइबर हमलों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। बाइडेन ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वे यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे। हालांकि, बाइडेन ने कहा कि वे नाटो देशों की इंचभर भी जमीन की रक्षा करेंगे। इतना ही नहीं बाइडेन ने यह भी कहा कि उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की कोई योजना नहीं है।

बाइडेन ने कहा कि हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे। VTB समेत रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। बाइडेन ने कहा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है। वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत हैं, जहां इस समय हम हैं।

ये भी पढ़े :

# Chernobyl Nuclear Plant के आसपास 24000 साल तक नहीं रह सकता इंसान, रखा है 22000 बोरी परमाणु कचरा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com