सोमवार सुबह अजमेर में एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद चाचा-भतीजा ट्रेक पार कर रहे थे और मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दाेनों के बारे में पता किया। बाद में दोनों के शव को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल की मॉच्युरी में भिजवाया।
क्षेत्रवासियों के अनुसार सुभाष नगर क्षेत्र के नायक बस्ती में दो लोग सोमवार सुबह ट्रैक पार कर रहे थे और इसी दौरान मालगाड़ी आ गई। दोनों मालगाड़ी की चपेट में आने से दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई। उजाला होने पर जब लोगों ने वहां शव देखे तो मौके पर खासी भीड़ एकत्र हो गई। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों चाचा-भतीजे थे और सब्जी मंडी में लोडिंग का काम करते थे। एक किलोमीटर दूर फाटक से होकर जाने के बजाय सीधे रेलवे ट्रक से सब्जी मंडी जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।
पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक के नाम 40 साल के चन्द्रप्रकाश नायक व 28 साल का अजय था। दोनों चाचा भतीजे थे। दोनों ही सब्जी मंडी में लोडिंग का काम करते थे और सुबह फाटक के बजाय सीधे रेलवे ट्रैक पार कर सब्जी मंडी जाने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में यह हादसा हो गया। मृतक चन्द्रप्रकाश के दो बेटे हैं। परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि अजय पास ही के गांव भवानीपुरा खरवा में रहता था और वह मजदूरी के लिए चार दिन पहले ही अजमेर आया था। उसके दो पुत्र हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।