बीकानेर : दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर, आग लगने से जिन्दा जले दोनों ड्राईवर

By: Ankur Fri, 11 Feb 2022 1:21:27

बीकानेर : दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर, आग लगने से जिन्दा जले दोनों ड्राईवर

बीकानेर में गुरुवार की देर रात हाइवे पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां दो ट्रकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई और उनके अगले हिस्सों में आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रक के ड्राईवर फंस गए और जिन्दा जलने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में एक युवक को बचा लिया गया। मृतकों के शव पूरी तरह जल गए हैं। क्षत-विक्षत हुए शव को लूणकरनसर की मोर्चरी में रखे जा रहे हैं। वहीं, घायल लिछीराम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

देर रात बामनवाली के पास हाइवे पर तेज रफ्तार में दोनों ट्रकों में जबर्दस्त टक्कर हुई। इससे ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी। ट्रक चला रहे हंसेरा निवासी 45 साल के शेराराम जाट और पुरबसर गां के 24 साल के विनोदकुमार नायक की आग की चपेट में आ गए। दोनों ट्रक के साथ ही जिंदा जल गए। इसी रास्ते से गुजर रहे ट्रकों के चालक आग देख रुक गए थे। पुलिस को फोन किया गया। आग सिर्फ केबिन तक थी, थोड़ी बढ़ती तो डीजल टैंक में भी आग लग सकती थी।

दरअसल, रात में इस मार्ग पर अंधाधुंध ट्रक दौड़ते हैं। दोनों साइड की रोड अलग अलग नहीं होने के कारण आमने-सामने की टक्कर होती है। इसी मार्ग पर पहले भी एक्सीडेंट हुए हैं। इस मार्ग को अलग अलग करने की डिमांड भी कई बार उठ चुकी है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : किराए का मकान ढूंढने के बहाने की रेकी, मां-बेटी को बंधक बना लूटा 1 करोड़ का सोना और 10 लाख की नकदी

# ‘कच्चा बादाम’ गाने पर The Great Khali ने दिखाया स्वैग, लोगों ने एन्जॉय किया वीडियो

# 'कच्चा बादाम' के गायक भुबन बादायकर को बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित, गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

# विदेशियों पर भी चढ़ा पुष्पा फिल्म का क्रेज, कोरिया की महिला ने किया श्रीवल्ली डांस; वीडियो वायरल

# Allu Arjun के लिए पुष्पा राज बनना नहीं था आसान, ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com