बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े महिलाओं से पर्स छीनने वाले दो बदमाश, पहले करते रेकी फिर मारते झपट्टा

By: Ankur Mon, 22 Mar 2021 12:06:45

बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े महिलाओं से पर्स छीनने वाले दो बदमाश, पहले करते रेकी फिर मारते झपट्टा

बीते दिनों से लगातार महिलाओं के पर्स छीनने के मामले सामने आ रहे थे जिसमें पुलिस ने कारवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आराेपियाें से बाइक, माेबाइल व पर्स बरामद किया है। आराेपी ख्वाजा काॅलाेनी के भींयाराम और देवीसिंह से पुलिस अब पूछताछ में जुटी है। उनसे पूछताछ में अन्य वारदाताें के खुलासा हाेने की उम्मीद है।

आराेपी रात को बाइक से महिलाओं का पीछा करते। महिला जिस वाहन में चढ़तीं, जैसे ही उनकी गति धीमी होती बदमाश बाइक काे तेज स्पीड से चलाकर बैग छीनकर फरार हाे जाते। वारदात के समय काेई पहचाने नहीं, इसके लिए चेहरे पर कपड़ा या गमछा बांधकर रखते थे। वारदात काे अंजाम देने के लिए बिना नंबर या चाेरी की बाइक का उपयाेग करते थे। वारदात के बाद सुनसान जगह जाकर पर्स से रुपए व कीमती सामान निकाल लेते थे। दिन भर ये बदमाश घराें में रहते थे। रात हाेते ही नए शिकार की तलाश में फिर निकल जाते।

पुलिस ने बताया कि 14 मार्च की रात दाे पीर दाउजी राेड के पास बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो सवार मुदिता पाेपली का पर्स छीन लिया था। 15 मार्च काे एमडीवी काॅलाेनी के सुनील हर्ष की पत्नी से पर्स छीनने की घटना हुई थी। इसी तरह 16 मार्च काे सुनीता वर्मा से डिस्पेंसरी नंबर चार के पास बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर ले गए थे। लगातार बढ़ती घटनाओं पर एसपी प्रीति चंद्रा ने आईपीएस शैलेंद्र इंदाेलिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण गाेदारा, काेतवाली एसएचओ नवनीत कुमार, मुक्ता प्रसाद चाैकी इंचार्ज महेंद्र कुमार, साइबर सैल के दीपक यादव की टीम बनाई। टीम ने वारदात स्थलाें के आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें के फुटेज चेक किए। चेन स्नेचिंग की वारदाताें काे अंजाम देने वाले आदतन अपराधियाें की डिटेल जुटाई। फिर दाेनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो आरोपियों ने ये घटनाएं कबूल लीं।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : लालच ने कराया नुकसान, ड्रा में गाड़ी निकलने के नाम पर ठगे लाखों रूपये

# राजधानी में छाया बेखौफ बदमाशों का साया, तमंचा दिखाकर लखनऊ से घूमने आए परिवार संग की लूट

# भरतपुर : खाली खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, गोली मारकर हुई हत्या

# ब्यावर : कोरोना के कारण इस बार 170 साल बाद नहीं निकलेगी बादशाह की सवारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com