राजस्थान के सीकर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जहां ओवरस्पीड वाहन बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ। यहां एक बस ने ओवरलोडेड स्कूल वैन को इतनी भीषण टक्कर मारी की वैन पलट गई और 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बच्चों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने लिखा कि, माता-पिता और परिजनों को ईश्वर संबल प्रदान करें। घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पहले गुरुवार को जैसलमेर के फलसूंड में भी ओवरस्पीड स्कूल बस पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी।
रानोली क्षेत्र, पलसाना (सीकर) में स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 बच्चों की मृत्यु हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें, घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 18, 2022
शुक्रवार को हुई दुर्घटना सीकर से 40 किलोमीटर दूर पलसाना कस्बे की है। रानोली थानाधिकारी कैलाशचंद ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण बस ड्राइवर अपना संतुलन नहीं बना पाया और स्कूल वैन को टक्कर मार दी। स्कूल वैन में आर्यन स्कूल के करीब 18 बच्चे सवार थे। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल 7 बच्चों को राजकीय अस्पताल पलसाना में व तीन बच्चों को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।