राजस्थान के चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरा-ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 5 मरे, 18 घायल

By: Rajesh Bhagtani Fri, 08 Sept 2023 5:12:37

राजस्थान के चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरा-ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 5 मरे, 18 घायल

चूरू। सरदारशहर के भानीपुरा थाना अंतर्गत मेगा-हाईवे पर गांव साडासर और सावर के बीच गुरूवार देर शाम को सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 घायल हो गए। 8 घायलों को राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने पर हाई सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो और ट्रक की इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी को बाहर निकालते हुए निजी गाड़ियों और 108 एम्बुलेंस की सहायता से सरदारशहर राजकीय अस्पताल में पहुंचाया।

यह सड़क हादसा ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने की भिडंत से हुआ। मृतक बोलेरो में सवार होकर पल्लू केसरो की पूजा व दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएँ, एक पुरुष व एक बच्चा है जो मौके पर ही दम तोड दिया था।पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया है तथा घायलों को राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com