सोमवार सुबह हरियाणा के कैथल में एक दर्दनाक मामला सामने आया जहां सुबह करीब तीन बजे एक सड़क हादसे के दौरान कार का संतुलन बिगड़ने से वह पलटी खा गई और तीन लोगों की जान चली गई। वहीं तीन युवक घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल कैथल में दाखिल करवाया गया। हादसे में कलायत निवासी 19 वर्षीय सन्नीपाल, 24 वर्षीय सन्नी और 20 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। गुरदीप, संजय और दीपक घायल हो गए। सभी युवक मेहनत मजदूरी करते हैं। तितरम थाना एसएचओ राजफूल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घायलों की शिकायत पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
अस्पताल में भर्ती कैथल निवासी 22 वर्षीय गुरदीप ने बताया कि रविवार शाम को कलायत निवासी उसके मामा का लड़का संजय अपने दोस्तों के साथ उसके पास आया। उन्होंने मां बनभौरी मेले में जाने का प्लान बनाया। रात करीब 12 बजे वे मेले के लिए चल दिए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से रात को कर्फ्यू होता है। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो करीब 10 किलोमीटर बाद ही वे तितरम मोड़ पर रुक गए। वहां एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया और कुछ देर बातचीत की। करीब तीन बजे जब वे वापस आ रहे थे तो कैथल से चार किलोमीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट कार चला रहे संजय की आंखों में लगी। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और खेतों में जाकर पलट गई।