नागौर : बेखौफ चोरों ने बनाया एक ही रात में तीन घरों को निशाना, लाखों की चोरी को दिया अंजाम

By: Ankur Fri, 02 July 2021 1:20:58

नागौर : बेखौफ चोरों ने बनाया एक ही रात में तीन घरों को निशाना, लाखों की चोरी को दिया अंजाम

गुरुवार देर रात में बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला जिसमें गुरुवार देर रात चोरों ने जिले के हरनावां गांव में तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने तीन घरों से करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 10 लाख की नकदी उड़ा ले गए। चोरों ने इतनी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची है। जिनके घरों में चोरी हुई है उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक गांव में से ही किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर चौकस रहता तो इस तरह चोरी की वारदात नहीं होती।

news,latest news,news in hindi,local news,rajasthan,nagaur

गांव के पोकरराम, कालूराम और छोटूराम के घर चोरी हुई है। गर्मी ज्यादा होने के चलते तीनों घर के सभी लोग छतों पर सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोर घरों में खिड़कियों की जाली और दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखे बॉक्स और पेटियों को तोड़ा और उनमें रखे सामान उड़ा लिए। अलमारी खोलकर भी सभी कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। तीनों घरों से करीब 10 लाख नकद और 5 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई है। चोर तीनों घरों से चोरी कर आराम से चलते बने। सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। रात में किसी को चोरी की भनक भी नहीं लगी। सुबह होने पर सबको पता चला।

ये भी पढ़े :

# तबरेज की तलाशी में घर पर छापा, पिता मुनव्वर राणा ने रायबरेली पुलिस पर लगाए ये आरोप

# अलवर : कार में लगी इतनी भीषण आग कि जलकर राख बन गया ड्राइवर का शरीर, नंबर प्लेट से हुई पहचान

# राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज, केंद्रीय मंत्रियों ने दिए ऐसे जवाब

# नागौर : युवती का घर से अपहरण कर जबरदस्ती शादी करवाने का मामला, तलाश जारी

# Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 46 हजार से ज्यादा केस, 853 लोगों की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com