बीकानेर : जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को दिए आदेश, हर दिन होगा बीस हजार लोगों का वैक्सीनेशन

By: Ankur Wed, 24 Mar 2021 11:21:23

बीकानेर : जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को दिए आदेश, हर दिन होगा बीस हजार लोगों का वैक्सीनेशन

कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं जिसे नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने भी वैक्सीनेशन पर जोर दिया ताकि कोरोना के आंकड़ों को कम किया जा सकें। इस मामले में अब बीकानेर जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिया कि हर रोज बीस हजार लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की जाये। ऐसा करने से ही टीकाकरण सफल हो सकेगा। इसके साथ ही कलक्टर ने कहा कि ट्रेन के अलावा बस और वायु मार्ग से जिले में आने वाले प्रवासियो के सैम्पल भी लिए जाएं। ऐसे सभी लोगों पर नजर रखी जाए तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्रों में आवश्यकता के हिसाब से बेरिकेड्स भी लगाए जाएं ताकि संक्रमण रोका जा सके।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से कहा कि जिले में लगभग पौने दो लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसमें और अधिक गति लाई जाए तथा प्रतिदिन 20 हजार लोगों के टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीनेशन का पहला डोज लगवा लिया तथा दूसरा टीका अभी तक नहीं लगाया है, वे 4 से 8 सप्ताह के मध्य अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर यह टीका जरूर लगवाएं। चिकित्सा विभाग को भी इसकी सतत माॅनिटरिंग तथा वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता की गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है। इसमें किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. संजय कोचर, डाॅ. नवल गुप्ता, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में कोरोना का हाल, केस बढ़े लेकिन मृत्युदर में आई गिरावट

# अजमेर : निगम ने दिखाई सख्ती, कोरोना नियमों के उल्लंघन पर काटे 50 से ज्यादा चालान, 3 दुकानें भी सीज

# Rajasthan: भीलवाड़ा में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर गिरी आकाशीय बिजली, हुए एक के बाद एक धमाके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com