छत्तीसगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर मंडराया कोरोना का साया, रायपुर में इस बार नहीं होगी परेड

By: Ankur Wed, 11 Aug 2021 5:08:03

छत्तीसगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर मंडराया कोरोना का साया, रायपुर में इस बार नहीं होगी परेड

आने वाले दिनों में स्वतंत्रता दिवस आने वाला हैं जिसे पूरे भारतवर्ष में जश्न के रूप में धूमधाम से मनाया जाता हैं। लेकिन इस बार भी जश्न पर कोरोना का साया मंडरा रहा हैं और इसे सादगी से बनाया जाएगा। आजादी के पर्व का रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार न ही परेड होगी और न ही किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आजादी के इस पावन पर्व पर राज्य में रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया जाएगा। साथी ही कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में केवल वीर शहीदों को सलामी ली जाएगी, जिसकी तैयारी पुलिस और सशस्त्र बलों द्वारा की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सशस्त्र बलों के अलावा एनसीसी के आर्मी, एयरफोर्स और नेवी विंग के साथ स्काउट गाइड और दूसरे राज्यों से भी विशेष आमंत्रित सशस्त्र बल परेड में हिस्सा लेते थे, लेकिन कोरोना की वजह से समारोह की रौनक इस बार दिखाई नहीं देगी। राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के लिए शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के बाद पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्यमंत्री जनता के नाम संदेश के माध्यम से संबोधित करेंगे। जिला स्तर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा। तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं होगा। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और निकाय अध्यक्षों द्वारा झंडा फहराया जाएगा। शैक्षणिक संस्थान में छात्रों की मौजूदगी में ध्वजारोहण होगा।

ये भी पढ़े :

# महाकाल मंदिर में मिली प्राचीन शिवलिंग-विष्णु की मूर्ति, 9वीं-10वीं शताब्दी के बीच का होने का अनुमान

# सारा ने रिलीज किया ‘मिशन फ्रंटलाइन’ का Poster, पहली बार इंटेंस लुक में दिखीं एक्ट्रेस, करेंगी एक्शन

# बिहार: मछली मारने से रोका तो नालंदा में दिव्यांग का कर दिया मर्डर, शक के आधार पर 3 लोग गिरफ्तार

# बंदर को निगलने के बाद अजगर की जान पर बन आई, वन कर्मियों ने बचाया

# गोवा : समय पूर्व विधानसभा चुनाव की अटकलों को CM प्रमोद सावंत ने किया खारिज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com