नागौर : मदद के बहाने शातिरों ने दिखाई चतुराई, महिला ग्राहकों का सामान रखने के बहाने चुराया तेल का पीपा

By: Ankur Tue, 29 June 2021 12:59:46

नागौर : मदद के बहाने शातिरों ने दिखाई चतुराई, महिला ग्राहकों का सामान रखने के बहाने चुराया तेल का पीपा

लॉकडाउन के बाद से ही चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं जिसमें चोर राशन को भी निशाना बना रहे हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया नागौर के मकराना शहर में जहां मदद के बहाने शातिरों ने चतुराई दिखाई और महिला ग्राहकों का सामान रखने के बहाने तेल का पीपा चुरा लिया। यहां ग्राहक बनकर आये एक चोर ने गौडाबास इमाम चौक में स्थित किराणा दुकान के बाहर रखा का तेल का पीपा दिनदहाड़े चोरी कर लिया। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जिले के मकराना शहर में स्थित जुम्मा किराणा स्टोर पर सोमवार को बुर्का पहने आई दो महिलाओं दुकान मालिक मोहम्मद इमरान से किराणा का सामान खरीदकर दुकान के बाहर रखवाया। जिसके बाद महिलाएं खरीदा हुआ अपना सामान ऑटो में रखने के लिए गई, तो वहीं पर मौजूद एक युवक ने महिलाओं की मदद करते हुए उनका सामान ऑटो में रखवाया। इस दौरान युवक महिलाओं का खरीदा हुआ एक मीठे तेल का पीपा उठाकर चतुराई से फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद से बने हालात के चलते अब दूकान में खाद्य सामानों की चोरी रोजाना का काम हो गया है।

ये भी पढ़े :

# गोवा के गांव में गलती! इस पूर्व स्टार भारतीय क्रिकेटर को भरना पड़ गया 5000 रुपए का जुर्माना

# भरतपुर : ACB के हथ्ते चढ़ा खनिज विभाग का रिश्वतखोर बाबू, सहायता राशि दिलाने के नाम पर मांग

# नागौर : 12वीं की छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते प्यार कर बैठा टीचर, समझाया तो भागे घर से

# विंबलडन : उलटफेर के शिकार हुए फ्रेंच ओपन रनरअप सितसिपास, दूसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

# वैक्सीनेशन के नाम पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी! भोपाल में एक ही आधार नंबर पर 16-16 लोगों का टीकाकरण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com