राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 जुलाई तक बढ़ा दी सीनियर सेकंडरी प्रैक्टिकल एग्जाम की अंतिम तिथि

By: Ankur Thu, 08 July 2021 07:17:36

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 जुलाई तक बढ़ा दी सीनियर सेकंडरी प्रैक्टिकल एग्जाम की अंतिम तिथि

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा सीनियर सेकंडरी के प्रैक्टिकल एग्जाम कराए जा रहे हैं। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बोर्ड ने सीनियर सेकंडरी प्रैक्टिकल एग्जाम की अंतिम तिथि को 10 जुलाई तक बढ़ाया हैं। बोर्ड ने यह फैसला राजस्थान के कई विद्यालय प्रधानों के आग्रह पर किया गया था कि परीक्षार्थी संख्या अधिक होने के कारण बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल टेस्ट आयोजित कराने की पूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथि 8 जुलाई तक परीक्षा कराना संभव नहीं है। बोर्ड ने इस संबंध में सकारात्मक रुख रखते हुए प्रैक्टिकल टेस्ट आयोजन के लिए 2 दिन की वृद्धि करने का निर्णय लिया। बोर्ड ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया है कि प्रैक्टिकल टेस्ट के प्राप्तांक आवश्यक रूप से 10 जुलाई तक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड कर दें।

बोर्ड के सचिव-अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए स्कूलों द्वारा बोर्ड पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अंक अपलोड करने की अन्तिम तिथि में भी बढ़ोतरी की गई है। कुछ विद्यालयों को तकनीकी कारणों से बोर्ड पोर्टल पर प्राप्तांक अपलोड करने में हो रही देरी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 12 हेतु 10 जुलाई तक तथा कक्षा 10 हेतु 15 जुलाई तक अन्तिम तिथि बढ़ाई गई है। पूर्व में कक्षा 10 के लिए अन्तिम तिथि 12 जुलाई और कक्षा 12 के लिए 7 जुलाई थी।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : BSC के छात्र ने 10 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी मासूम

# ‘पहाड़ पर बने पूल’ में तैरते हुए शख्स की शानदार फोटो हुई वायरल, आनंद महिंद्रा बोले- ये कौन सी जगह, मुझे भी जाना है

# MP News: लागू रहेंगी पाबंदियांं! नाइट कर्फ्यू बरकरार रहेगा, बाजार की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला 15 जुलाई के बाद

# चुनावी राज्यों को तवज्जो, मोदी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 7, गुजरात से 5 नए चेहरे

# शेफाली और स्नेह जून की बेस्ट महिला क्रिकेटर अवार्ड के लिए नामित, पुरुष वर्ग में हैं ये तीन दावेदार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com