जोधपुर : होटल में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, पुलिस ने दबिश देकर संचालक व युवती को पकड़ा

By: Ankur Thu, 17 June 2021 10:56:15

जोधपुर : होटल में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, पुलिस ने दबिश देकर संचालक व युवती को पकड़ा

शहर के बासनी कृषि मंडी के नजदीक एक होटल में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था जिसमें पुलिस ने मंगलवार शाम को कारवाई करते हुए दबिशदी और संचालक व युवती को पकड़ा। इस होटल में काफी समय से देह व्यापार संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर इनके खिलाफ अब पीटा की कार्रवाई कर केस दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। युवती अविवाहित है। संदेह है कि होटल संचालक बाहर से लड़कियों को बुलाकर उक्त गतिविधियां चला रहा था।

एसीपी (पश्चिम) नूर मोहम्मद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बासनी कृषि मंडी के पास में नसरानी होटल में देह व्यापार चल रहा है। इस पर एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। इस सिपाही ने होटल में जाकर देह व्यापार के लिए सौदा तय किया। सौदा तय होने के बाद उसने पहले से तैयार पुलिस टीम को मैसेज भेजा। मैसेज मिलते ही एसीपी नूरमोहम्मद, बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी, महिला थाना पश्चिम प्रभारी मुक्ता पारिक एवं पुलिस जाब्ता वहां पर पहुंचा। एसीपी ने बताया कि होटल संचालक मूलत: सीकर निवासी सुरेंद्र है। उसने यह होटल चार साल पहले किराए पर ली थी। वह रिशेप्शन पर बैठा था और सिपाही ने उससे ही बात की थी। पुलिस जाब्ते ने होटल में रेड देकर एक कमरें से हरियाणा की युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया।

ये भी पढ़े :

# बच्चों में कोरोना वैक्सीन को लेकर मिली खुशखबरी, शुरुआती परीक्षणों में दिखे बेहतरीन परिणाम

# हरियाणा : गिरता कोरोना संक्रमण दे रहा राहत लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता, 39 ने गंवाई जान

# मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के सुस्त 150 दिन, सिर्फ 3.5% आबादी को लगी कोरोना की दोनों डोज

# दिल्ली : संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन फिर बढ़ी मौतों की संख्या, 0.27 फीसदी रही पाजिटिविटी रेट

# उत्तराखंड : 24518 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में मिले 353 नए संक्रमित, 398 हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com