भरतपुर : 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी
By: Ankur Mundra Sun, 27 Feb 2022 2:57:32
भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मौत की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस उसके मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
कोतवाली थाने के ASI चंद्रशेखर ने बताया कि 16 साल की नाबालिग शहर के बासन गेट इलाके में रहती थी। उसके पिता सोने चांदी का व्यापार करते हैं। परिजनों ने बताया कि नाबालिग ने देर रात को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। जब परिजनों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने नाबालिग को RBM अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आज सुबह करीब 5 बजे नाबालिग ने दम तोड़ दिया। नाबालिग छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ रही थी।
ये भी पढ़े :
# रोज की ये बुरी आदतें आपको तेजी से कर रहीं बूढ़ा, जल्द छोड़ने में ही समझदारी