जयपुर : धुलंडी के दिन दोपहर 2 बजे के बाद चलेगी मेट्रो, रंग से गंदगी फैलाने पर 200 रुपए का जुर्माना

By: Ankur Sun, 28 Mar 2021 10:37:00

जयपुर : धुलंडी के दिन दोपहर 2 बजे के बाद चलेगी मेट्रो, रंग से गंदगी फैलाने पर 200 रुपए का जुर्माना

आज होली का दिन था और कल धुलंडी के दिन रंग खेल जाएगा। ऐसे में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से फैसला किया गया हैं कि कल 29 मार्च को सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा और 2 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा जो रात 9 बजे तक जारी रहेगा। धुलंडी पर पहली मेट्रो मानसरोवर यार्ड से 2:10 बजे बड़ी चौपड़ के लिए रवाना होगी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो यात्रियों के लिए गुलाल, रंग एवं पानी से भरी पिचकारियां-गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी। मेट्रो पुलिस की ओर से धुलंडी के दिन मेट्रो परिसरों एवं ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग के साथ नशे में आने वाले यात्रियों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच भी की जाएगी।

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, 29 मार्च धुलंडी के दिन दोपहर 2:10 बजे पहली ट्रेन चलेगी और आखिरी ट्रेन रात 9:20 बजे चलेगी। इस दौरान पूरे दिन हर 10 मिनट में ट्रेनों के कुल 89 फेरे लगेंगे। हालांकि, धुलंडी के मेट्रो के छोटी चौपड़ स्टेशन पर बने मेट्रो कलादीर्घा को पर्यटकों के लिए पूरे दिन बंद रखा है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि धुलंडी के दिन अगर कोई मेट्रो ट्रेन के अंदर कलर खेलते या होली के रंग से ट्रेन को बदरंग करते दिखा तो उस पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा, चेकिंग के दौरान अगर कोई नशे में ट्रेन में सफर करता मिला तो उसके खिलाफ 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# कोटा : बाइक सवार तीन युवकों को रौंदता हुआ निकल गया तेज रफ्तार ट्रक, 3 की मौत

# बीकानेर : तीन सौ कबूतरों की मौत का मामला, फूड पॉइजनिंग या बर्ड फ्लू

# अजमेर : ब्रांडेड शराब की बोतलों में पानी की मिलावट, छापा मार दुकान की सील, 15 लाख का माल जब्त

# राजस्थान: आज मिले 1081 नए कोरोना मरीज, जयपुर में सबसे ज्यादा 209 संक्रमित

# राजस्थान: बीकानेर में एक पिता ने बेटी के साथ जहर खाकर दी जान, दूसरी बेटी ने काटी नस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com