सीकर : ड्राइ‌वर की लापरवाही बनी हादसे का कारण, कार के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

By: Ankur Sat, 20 Mar 2021 6:41:21

सीकर : ड्राइ‌वर की लापरवाही बनी हादसे का कारण, कार के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

शनिवार को सीकर के अजीतगढ़ इलाके में एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें एक बाइक सवार की मौत होने के साथ ही 9 लोग घायल भी हो गए। मृतक थोई गांव का रहने वाला विनोद कौशिक भजन कलाकार हैं। जो रात को भजन संध्या में शामिल होकर सुबह रूडमल के साथ वापस गांव लौट रहा था। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया। हादसा की वजह एक ट्रैक्टर ड्राइ‌वर की लापरवाही को माना जा रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइ‌वर मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है ट्रैक्टर में डीजल भरवाने के बाद ड्राइवर ने बिना देखे रॉन्ग साइड पर चल दिया। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार खुद को बचाने के चक्कर में जीप से टकरा गई। इस दौरान एक बाइक भी कार के चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत गई। हादसे में जीप और कार में बैठे 9 लोग भी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर बगैर देखे ही सीधे सड़क पर ले आया। झाड़ली से जयपुर की ओर आ रही कार इतनी तेज रफ्तार में थी की चालक ने ब्रेक लगाने की बजाय उसे घुमाकर ले जाने की कोशिश की। कार की टक्कर से जीप पलटी खा गई। बाइक सवार थोई निवासी विनोद कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कंचनपुर निवासी रूडमल, कार सवार झाड़ली निवासी चार वर्षीय इस्मान, 21 वर्षीय शबीना, 23 वर्षीय शाहीन बानो, 22 वर्षीय इरफान, 16 वर्षीय तौसिफ, 22 वर्षीय नाजमीन तथा 22 वर्षीय बिलाल घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर शबीना, शाहीन बानो, तोसिफ, नाजमीन व रूडमल को जयपुर रैफर कर दिया।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : अपनी ही दो बेटियों को जहर देकर मां ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती महिला

# बीकानेर : आज के कोरोना आंकड़े राहत दिलाने वाले, 500 लोगों की जांच में सिर्फ एक संक्रमित

# जोधपुर : एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन यात्रियों को करवा सकता हैं जेल, जानें नियम

# घड़साना : छाेटे भाई की माैत का सुन बड़े को पहुंचा सदमा, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

# श्रीगंगानगर : पुलिस ने पकड़ी कोरियर से आई नशीली गोलियों की बड़ी खेप, तस्कर हुआ गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com