उदयपुर : दो ट्रकों में हुई ऐसी भिड़ंत कि केबिन में फंसकर जिंदा जले ट्रक ड्राइवर और खलासी

By: Ankur Mon, 05 July 2021 1:58:01

उदयपुर : दो ट्रकों में हुई ऐसी भिड़ंत कि केबिन में फंसकर जिंदा जले ट्रक ड्राइवर और खलासी

सोमवार सुबह उदयपुर के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे के खोखरिया नाल में एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें दो ट्रकों में ऐसी भीषण भिडंत हुई कि एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी केबिन में फंसकर जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस दौरान खलासी और एक सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेकरिया थाना अधिकारी शंकरलाल राव ने हाईवे टीम के साथ आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद उदयपुर से फायर फाइटर्स बुला आग पर काबू पाया गया।

प्रत्यक्षदर्शी हरीश ने बताया कि पिंडवाड़ा हाईवे पर ढ़लान होने की वजह से दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद केबिन में भीषण आग लग गई। जिसमें एक ट्रक चालक और खलासी जिंदा जल गए। वहीं दूसरे ट्रक के चालक ने तो कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन खलासी और एक सहायक ट्रक में ही फंस गए, जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद हाईवे अथॉरिटी ने एकतरफा यातायात शुरू कर जाम खुलवाया। इससे पहले भी कई बार गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं। जिनमें अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े :

# भूत पुलिस से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक रिलीज, करीना बोलीं- पैरानॉर्मल से न डरें और विभूति के साथ 'सैफ' महसूस करें

# जयपुर में वैक्सीन की ऐसी किल्लत कि किसी सेंटर पर नहीं हो रहा आज टीकाकरण

# अनन्या पांडे ने बीच किनारे रीक्रिएट किया ‘कहो न प्यार है’ मूमेंट, सफेद शॉर्ट ड्रेस में लगीं क्यूट; फरहान खान ने कर दिया ये कमेंट

# जोधपुर : ओवरटेक के दौरान ट्रेलर से भिड़ी तेज रफ्तार बोलेरो, पांच युवकों की मौत, दो के सिर कटकर हुए अलग

# 'बीजेपी की दुश्‍मन नहीं है शिवसेना' फडणवीस के इस बयान पर संजय राउत बोले- हम आमिर और किरण जैसे जिनकी राहें अलग, लेकिन दोस्ती कायम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com