दौसा : बुजुर्ग चाचा ने चारा खोदने से किया मना तो गुप्तांग में मारी ठोकर, हुई मौत, हत्यारे पति-पत्नी गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 30 July 2021 1:36:00

दौसा : बुजुर्ग चाचा ने चारा खोदने से किया मना तो गुप्तांग में मारी ठोकर, हुई मौत, हत्यारे पति-पत्नी गिरफ्तार

जिले के सदर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था जहां बुजुर्ग चाचा ने चारा खोदने से मना किया तो भतीजे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग चाचा से मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके गुप्तांग में चोट मारी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। कोर्ट ने आरोपी रामखिलाडी को जिला जेल व ममता को महिला जेल जयपुर भेज दिया है। इस संबंध में मृतक के भाई बंशी मीणा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे रामखिलाडी पुत्र रामधन मीणा व ममता पत्नी रामखिलाडी को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को ग्यारह भाइयों की ढाणी सूरजपुरा निवासी हजारीलाल मीणा के हिस्से की जमीन में उसके भतीजे की बहू ममता मवेशियों के लिए चारा खोद रही थी। हजारीलाल ने महिला को टोका तो कहासुनी हो गई। तभी वहां पहुंचे महिला के पति रामखिलाड़ी उर्फ मंगलाराम ने अपने सगे चाचा हजारीलाल के साथ मारपीट कर दी। दोनों पति-पत्नी ने अकेले बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसकी पीठ व गुप्तांग पर लात-घूंसों से ठोकर मारी इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना

# हिमाचल में बारिश ने मचाई भारी तबाही, सड़क धंसने के कारण बंद हुआ नेशनल हाईवे

# Tokyo Olympic : महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को हरा कायम रखी अंतिम-8 की आस, दूतीचंद ने किया निराश

# CBSE 12वीं का रिजल्ट आज: वेबसाइट के अलावा इन प्लेटफॉर्म पर भी चेक कर सकते हैं नतीजे

# बीकानेर : पत्नी के गहने बाजार में बेचकर रची 80 लाख के जेवरात चोरी होने की झूठी कहानी, CCTV से हुआ खुलासा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com