राजस्थान के लिए कोरोना से ज्यादा जानलेवा साबित हुआ ब्लैक फंगस, पांच गुना अधिक है मरने वालों की संख्या

By: Ankur Fri, 30 July 2021 09:26:21

राजस्थान के लिए कोरोना से ज्यादा जानलेवा साबित हुआ ब्लैक फंगस, पांच गुना अधिक है मरने वालों की संख्या

प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं।लेकिन प्रदेश के लिए कोरोना से ज्यादा जानलेवा ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) साबित हो रहा हैं। बात करें प्रदेश के कोरोना संक्रमितो की तो 953605 कुल मामलों में से 8953 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की डेथ रेट 1% (0.93%) से भी कम है। जबकि ब्लैक फंगस की पांच गुना ज्यादा करीब 5.3% है। म्यूकर माइकोसिस के प्रदेश में अब तक मिले 3480 में से 185 लोगों ने दम तोड़ा हैं।

इसी तरह से कोरोना से रिकवरी रेट 99% है, जबकि ब्लैक फंगस से रिकवरी रेट महज 15.8% है। केस व डेथ में महाराष्ट्र पहले, गुजरात दूसरे और तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है। ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज को ठीक होने में 3 से 4 माह लगते हैं। इम्यूनिटी कमजोर, शुगर ज्यादा होने और अस्पताल में देरी से पहुंचने पर इलाज में भी दिक्कत आती है। राजस्थान में स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।

ये भी पढ़े :

# एक व्यक्ति को जल्‍द लग सकेगी दो अलग-अलग वैक्सीन की डोज, सरकार ने ट्रायल को दी मंजूरी

# राजस्थान : ICMR के सीरो सर्वे की रिपोर्ट पर विशेषज्ञों ने खड़े किए सवाल, बताया था प्रदेश के 4 में से 3 लोगों में एंटीबॉडी

# देश में बीते दिन 44,667 नए कोरोना मरीज मिले, 42,107 ठीक हुए और 549 की मौत; केरल में लगातार तीसरे दिन 22 हजार से ज्यादा केस

# नवरतन पुलाव के साथ बनाए अपने खाने को बनाए शाही भोज, जायका सभी को बना देगा दीवाना #Recipe

# इस सुहाने मौसम में घर बैठे उठाए रेस्टोरेंट स्टाइल मसालेदार चिली पनीर का लुत्फ #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com