थाईलैंड : प्रधानमंत्री ने तोडा मास्क नहीं लगाने का नियम, लगाया गया 14,270 रुपये का जुर्माना

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 3:57:26

थाईलैंड : प्रधानमंत्री ने तोडा मास्क नहीं लगाने का नियम, लगाया गया 14,270 रुपये का जुर्माना

इस बढ़ते कोरोना के बीच सावधानी बरतने में ही समझदारी हैं और मास्क पहनना सबसे पहली जरूरत हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि का बड़े नेता बिना मास्क के बड़ी रैलियां करते नजर आते हैं और उनपर कोई कारवाई भी नहीं होती हैं, वहीँ यहां आम इंसान का चालान काट दिया जाता हैं। लेकिन थाईलैंड में एक बेहतरीन उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर सोमवार को मास्क नहीं पहनने के लिए 6,000 बात (14,270 रुपये) का जुर्माना लगाया गया।

‘बैंकाक पोस्ट‘ की खबर के अनुसार जनरल प्रयुत पर जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने सोमवार को टीका खरीद सलाहकारों के साथ बैठक के दौरान मास्क नहीं पहना था। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंकाक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की आलोचना होने के बाद शहर के प्राधिकारी हरकत में आए। उनके फेसबुक पेज पर उन्हें एक बैठक में बिना मास्क लगाये बैठे हुए दिखाया गया था जबकि बाकी सभी ने मास्क पहन रखा था।

थाईलैंड में 1 मई से थाईलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। थाईलैंड में सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आये एवं आठ और मरीजों की मौत हो गई। थाईलैंड भारत के यात्रियों के लिए अपनी सीमा शनिवार से बंद कर देगा। हालांकि थाईलैंड के नागरिकों को प्रवेश की छूट होगी। यह घोषणा नयी दिल्ली में थाईलैंड के दूतावास ने रविवार को की।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र : अमानवीयता की घटना! एक एंबुलेंस में 22 शव, श्मशान में एक चिता पर 3-3 शवों का अंतिम संस्कार

# कोरोना से जंग जारी! केजरीवाल ने किया ऐलान - दिल्‍ली में एक महीने के भीतर लगाएंगे 44 ऑक्‍सीजन प्लांट

# Rajasthan Corona: रिकवरी रेट के मामले में राज्य की स्थिति बेहद खराब, 33 में से सिर्फ 6 जिलों में 80% से ऊपर

# महाराष्ट्र: 22 शवों को एक एंबुलेंस में भरकर पहुंचाया गया शमशान, प्रशासन ने बताई ये वजह

# कोरोना का कहर! सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल - क्या वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा विकल्प है?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com