टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के हितों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता: गुप्ता
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Dec 2023 8:07:35
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल शुक्रवार को टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें रमेशचंद गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता एसोसिएशन के सदस्यों के हितों की रक्षा करना होगी।
सम्पन्न हुए चुनावों में रमेशचंद गुप्ता अध्यक्ष, राकेश कुमार विजय उपाध्यक्ष, शरद असावा महासचिव, विष्णु गुप्ता सहसचिव, अतुल गुप्ता कोषाध्यक्ष और पूजा विजय लाइब्रेरी सचिव चुनी गई। इसके साथ 9 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट बी.पी. अग्रवाल ने जीते हुए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।