एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, तमिलनाडु के मन्रापराई में हुई ये घटना

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Mar 2022 2:22:29

एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, तमिलनाडु के मन्रापराई में हुई ये घटना

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र के पुणे और तमिलनाडु के वेल्लोर के बाद अब नई घटना तमिलनाडु के ही मन्नापराई की है। सिंगापुर में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले मुरुगेसन ने बीते दिनों छुट्टियों में अपने घर आया था। इस दौरान उन्होंने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। सिंगापुर लौटने से पहले वह अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 मार्च को अपने एक दोस्त बालू की दुकान के बाहर खड़ा कर गया था। अगले दिन उसके दोस्त बालू ने जब अपनी दुकान खोली तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में धुंआ निकलता दिखाई दिया।ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa कंपनी का है।

इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। आसपास पानी नहीं होने की वजह से बाद में पड़ोसियों की मदद से पानी और मिनरल वॉटर डालकर आग बुझाई गई।

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में धनोरी इलाके में एक Ola Scooter में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क पर धू-धू कर जलने लगा और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

वहीं वेल्लोर में भी कुछ दिन पहले एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी में विस्फोट हो गया था। इसमें एक पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना की जांच में सामने आया कि गाड़ी को चार्ज करने के लिए चार्जर को एक पुराने शॉकेट में लगा दिया था। इस वजह से शॉट सर्किट हो गया और बैटरी में विस्फोट हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com