अजमेर : दूसरे दिन भी जारी रही बैंककर्मियों की हड़ताल, वाहन रैली निकाल जताया विरोध

By: Ankur Tue, 16 Mar 2021 5:58:09

अजमेर : दूसरे दिन भी जारी रही बैंककर्मियों की हड़ताल, वाहन रैली निकाल जताया विरोध

बैंकों के निजीकरण मामले को लेकर देशभर में बैंककर्मियों द्वारा हड़ताल की जा रही हैं। जो सोमवार को शुरू की गई थी और मंगलवार को भी जारी रही। अजमेर में इसे लेकर वाहन रैली निकाल विरोध जताया गया। मंगलवार को सभी बैंक कर्मचारी बजरंग बढ़ चौराहे स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र हुए और वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर सभा कर विरोध जताया। बाद में उन्होंने कलक्टर काे केंद्र के वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा। हड़ताल के कारण दो दिन में जिले में अनुमानित ताैर पर 500 कराेड़ रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ है।

बैंक कर्मचारियाें और अधिकारियाें की 9 यूनियनाें काे मिलाकर बनाई गई यूनाइटेड फाेरम ऑफ बैंक यूनियंस ने साेमवार से दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया। इस हड़लात में देशभर के बैंक कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैकाें काे निजी क्षेत्र में साैंपने के निर्णय का देशभर के बैंक कर्मचारी विराेध जता रहे हैं। मंगलवार काे भी हड़ताल जारी रही।

बैंक कर्मियों ने कहा कि भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमाें काे भी निजी क्षेत्र काे साैंपने की घाेषणा लगातार कर रही है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकाें के निजीकरण की घोषणा की, जो सही नहीं है। आम जनता का पैसा है और सरकारी बैंकों में यह सुरक्षित है। इसे निजी हाथों में सौंपना कतई उचित नहीं। वे मन की बात तो करते है लेकिन लोगों के मन की बात नहीं सुनते।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : 71 शराब दुकानों को नहीं मिला कोई ग्राहक, अगली नीलामी 17 व 19 मार्च को

# जोधपुर : हैड कांस्टेबल से ठगे 29 हजार रुपए, फर्जी लिंक भेज जानी बैंक से जुड़ी जानकारी

# सीकर : पहले बस व कार में हुई भिड़ंत, फिर आपस में भिड़े दोनों वाहन में बैठे लोग

# राजस्थान में इस बार भी प्राइमरी स्टूडेंट्स को क्रमोन्नत करने की संभावना, नहीं होगी 5वीं की बोर्ड परीक्षा

# बीकानेर : गिरफ्तार हुआ भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला दूसरा बदमाश, लग्जरी कार के लिए किया ऐसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com